राजस्थान सरकार के बजट की जला दी होली, जानिए वजह…
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
जिला प्रेरक संघ की ओर से शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर राजस्थान सरकार के बजट की होली जलाई गई। प्रेरकों ने आरोप लगाया कि न्यायायल के आदेश के बावजूद उनके मानदेय में सरकार की ओर से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई और ना ही उन्हें कोई लाभ दिया गया।
जिला प्रेरक संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश गर्ग एवं जालोर ब्लॉक अध्यक्ष गोपालसिंह के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के बजट में प्रेरकों के लिए विशेष लाभ नहीं होने पर विरोध जताया गया। इसके बाद बजट प्रतियों की होली जलाई गई। इस दौरान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें पुस्कालय कैडर, माननीय उच्च न्यायालय के फैसले के अनुरूप मानदेय बढ़ोतरी लागू करने एवं साक्षरता कार्यक्रम की अवधि बढ़ाने की मांग की गई। इस अवसर पर जालोर ब्लॉक के शांतिलाल, जयंतीलाल, छगन गर्ग, सूरताराम, हकीम खान, दलपत खान, सोवनी कुमारी, भागवंती, लीला कंवर कानाराम, मांगीलाल, सेामाराम, पारसमल सहित कई प्रेरक मौजूद रहे।