पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जालोर में आयोजित दिव्यांग शिविर में 17 मार्च को लेंगे भाग
जालेार @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 17 मार्च को सुबह ग्यारह बजे जालोर आएंगे। वे यहां उदय संस्थान जालोर, भारत सेवा संस्थान जोधपुर एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में जालोर आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क विशाल दिव्यांग शिविर में भाग लेंगे। उदय संस्थान जालोर के अध्यक्ष एवं शिविर प्रभारी पुखराज पाराशर ने बताया कि जालेार में 16 से 18 मार्च तक नि:शुल्क विशाल दिव्यांग शिविर आयोजित किया जा रहा है। 17 मार्च को स्टेडियम मैदान में स्थित बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाग लेंगे। वहां यहां शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। इससे पूर्व वे सुबह राजधानी एक्सप्रेस से आबूरोड रेलवे स्टेशन उतरेंगे। जहां वे कुछ देर मॉडर्न गेस्ट हाउस में विश्राम करने के बाद जालोर के लिए रवाना होंगे।
साइकिल व उपकरण पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे
तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर के पहले दिन जालोर शहर, जालोर ग्रामीण, आहोर व सायला पंचायत समिति क्षेत्र से दिव्यांगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से जांच करने के साथ ही दिव्यांगों को व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, कैलीपर्स, बैशाखी, कान की मशीनें वितरित की गई। वहीं जयपुर फुट की विशेष टीम की ओर से कृत्रिम हाथ-पांव बनाकर लगाए गए। इसके अलावा शिविर में बहरेपन की कम्प्यूटराइज्ड मशीन से जांच की गई।
तीन दिवसीय है शिविर
शिविर में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक दिव्यांगों की जांच व उन्हें उपकरण वितरण किए जा रहे हैं। 17 मार्च को दूसरे दिन भीनमाल, जसवंतपुरा व रानीवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के दिव्यांगों को उपकरण वितरण व जांच की जाएगी। जबकि 18 मार्च को सांचौर व चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्र के दिव्यांगों की जांच करने के साथ उन्हें उपकरण वितरण किए जाएंगे।