मौसम : जालोर में शाम को हुई बूंदाबांदी, किसानों की बढ़ी परेशानी
अर्थन्यूज नेटवर्क. जालोर
शहर सहित जिले के कई क्षेत्रों में गुरुवार को दिनभर मौसम गर्मी बनी रही। लेकिन शाम होते ही आसमान में बादल छाए गए। शहर में गुरुवार शाम करीब 7 बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिसमें मौसम ठण्डा हो गया। हालांकि इस बारिश से किसानों को खासा नुकसान होने की सम्भावना है।
इस बारिश से सबसे अधिक नुकसान जीरे की फसल को होगा। जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में भी शाम को बूंदा बांदी हुई। जिससे किसानों के चेहरे चिंता की लकीरें आई। हालांकि पिछले करीब एक पखवाड़े पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत महसूस हुई है।
किसानों बताया कि यह बारिश जीरे के लिए नुकसानदेह साबित होगी। वहीं किसानों का कहना कि राज्य सरकार ने अपने बजट में ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए कोई घोषणा भी नहीं की और अब वापस बारिश होने से किसान वर्ग कर्ज में डूब जाएगा।