मैंगलोर में मिग-29 को आपात स्थिति में उतारा
बैंगलोर. मैंगलोर में मंगलवार शाम भारती नौसेना के लड़ाकू विमान मिग-29 की आपातकालीन लैंडिंग की गई। बताया जा रहा है कि विमान में अचानक हाइड्रोलिक खराबी आ गई थी, जिस कारण मैंगलोर में आपात स्थिति में विमान को उतारा गया।
नेवी के प्रवक्ता ने बताया कि लैंडिंग के दौरान विमान का टायर भी फट गया जिससे कुछ देर रन-वे पर ट्रैफिक भी बाधित रहा। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द तकनीकी खराबी को सही कर विमान को वहां से हटा दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, मिग-29 एयरक्राफ्ट में रुटिन ट्रेनिंग उड़ान के दौरान कुछ खराबी आ गई जिसके बाद दूसरे मिग-29 फाइटर विमान की मदद से उसकी इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। आपात स्थिति में विमान को उतारने के कारण मैंगलोर एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक बाधित रहा। रन-वे को खाली कराने की कोशिश की जा रही है।
मैंगलोर एयरपोर्ट पर आने वाली सभी विमानों को फिलहाल डायवर्ट कर दिया गया है। रन-वे के खाली हो जाने के बाद एयरपोर्ट पर यातायात सामान्य होगा।