संगठन मनाएगा बेटी ढुंढोत्सव, पोस्टर का विमोचन
आहोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
आहोर युवा फोर्स की ओर से होली के अवसर पर बेटी ढुंढोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार शाम प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर ने समारोहपूर्वक पोस्टर का विमोचन किया।
कस्बे के पंचायत समिति भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर एवं डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता वैभव भाटी व समाजसेवी कांतिलाल भाटी ने बेटी ढुंढोत्सव कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रधान ने बेटी ढुंढोत्सव को जनता में बेटा-बेटी के बीच असमानता को दूर करने के लिए जागरूकता भरा कार्यक्रम बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हर साल होना चाहिए। ताकि लोगों में व्याप्त भ्रांतियां व कुरीतियां दूर की जा सके। कार्यक्रम में माइनिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजवीरसिंह देवड़ा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवाओं को मार्गदर्शन दिया। इस मौके बड़ी तादाद में आहोर युवा फोर्स के सदस्य मौजूद रहे।