बाड़मेर के इस गांव में होगा खेल महासंग्राम, देशभर से जुटेंगे सैकड़ों खिलाड़ी

बाड़मेर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


अखिल भारतीय आंजना (पटेल/चौधरी) युवा महासंगठन की ओर से शहीद जवान रमेश कुमार चौधरी की स्मृति में आगामी 16 से 19 फरवरी तक समदड़ी तहसील के सामुजा गांव में खेल महासंग्राम का आयोजन होगा। जिसमें आंजणा समाज के देशभर से सैकड़ों प्रतिभावान खिलाड़ी भाग लेंगे। इस खेल आयोजन के दौरान साहित्य, दर्शन, मनोरंजन, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। समाज की ओर से होने वाला यह पहला आयोजन है जिसमें देशभर से करीब तीन हजार खिलाड़ी भाग लेंगे।

 
आयोजन मंडल के अनुसार खेल महासंग्राम में क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए देशभर से 100 टीमें भाग लेंगी। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता के लिए 40 टीमें भाग लेंगी। जबकि 12 किलोमीटर व पांच किलोमीटर दौड़ में 400 खिलाड़ी धावक भाग लेंगे। सभी खिलाडिय़ों के चार दिन तक ठहरने के लिए आवासीय कैम्पस की व्यवस्था होगी।

 

 

अन्य कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन

खेल महासंग्राम को लेकर करीब 200 बीघा खेल मैदान में तैयारियां की जा रही हैं। यहां खेल के साथ ही रंगमंच, मनोरंजक खेल प्रतियोगिता, समाज उत्थान फिल्म्स, संस्कार- संस्कृति कार्यक्रम, गुरुदेव जीवनी पर फि़ल्म थियेटर, संगोष्ठी, शारीरिक-सामूहिक व्यायाम, आध्यत्मिक ध्यान, कैंटीन, ज्यूस कॉर्नर, तबला हॉउस, मन्दिर दर्शन, सरोवर दर्शन, शिक्षा स्टॉल, रोजगार स्टॉल के अलावा कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

यहां से टीमें लेंगी भाग

खेल महासंग्राम में देश की राजधानी दिल्ली के अलावा मुम्बई, बैंगलूरू, हुबली, टिमटूर, उज्जैन, अहमदाबाद, सूरत, पूना, कोयम्बटूर, मैसूर, मदुराई, बेल्लारी, जयपुर, मद्रास, हैदराबाद से टीमें व खिलाड़ी भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.626 seconds. Stats plugin by www.blog.ca