शिओमी की पेशकश रेडमी4, जानिए मोबाइल के पूरे फीचर्स…

नई दिल्ली @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


स्मार्टफोन और स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक घरेलू उत्पाद बनाने वाली चीन की कंपनी शिओमी ने भारतीय बाजार में मेक इन इंडिया के तहत निर्मित 4100 एमएएच बैटरी वाला नया स्मार्टफोन रेडमी 4 लांच किया है, जिसकी कीमत 6,999 रुपए से लेकर 10,999 रुपए तक है।

 

शिओमी के उपाध्यक्ष एवं इंडिया प्रबंध निदेशक मनु जैन ने इस नए स्मार्टफोन को भारत में लांच करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह स्मार्टफोन पिछले वर्ष पेश किए गए रेडमी थ्री एस का अपग्रेड वर्जन है। उन्होंने कहा कि क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 ओक्टा कोर प्रोसेसर और एंड्रायड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन में 13 एमपी का रियर और पांच एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसका स्क्रीन पांच इंच का है।

यह होगी कीमत

इसके तीन वैरिएंट दो जीबी रैम और 17 जीबी रॉम, तीन जीबी रैम और 32 जीबी रॉम तथा चार जीबी रैम और 64 जीबी रॉम में उतारे गए हैं। दो जीबी वाले रेडमी 4 की कीमत 6,999 रुपए, तीन जीबी की कीमत 8,999 रुपए और चार जीबी की कीमत 10,999 रुपए है। उन्होंने कहा कि इसमें 4100 एमएएच की बैटरी है जो दो दिनों तक चलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.634 seconds. Stats plugin by www.blog.ca