एनवीएस राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजे जाएंगे अशोक जोशी

जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय जसवंतपुरा में बतौर भूगोल व्याख्याता कार्यरत अशोक जोशी का एनवीएस राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयन हुआ है। यह पुरस्कार शैक्षिक गतिविधियों में नवाचार एवं सामाजिक सरोकार से सम्बंधित कार्यक्रमों के लिए दिया जाता है।

 

 

गौरतलब है कि अशोक जोशी बीते अठारह-बीस वर्षों से नवोदय विद्यालय जसवंतपुरा में लगातार कार्यरत है। उनके विद्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद बारहवीं बोर्ड परीक्षा में भूगोल का परीक्षा परिणाम लगातार शत-प्रतिशत रहा है। वहीं उन्होंने भूगोल शिक्षण में नवाचार करने के साथ ही विद्यालय विकास में अभिभावकों की सहभागिता के लिए उत्कृष्ट भूमिका निभाई है। विद्यालय में आयोजित होने वाली शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों ेके आयोजन में भी जोशी की सक्रिय भूमिका रही है। इस पुरस्कार के लिए देश के 600 विद्यालयों के शिक्षकों का चयन किया जाता है। अवार्ड समारोह 16 जनवरी को दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। जहां मानव संसाधन विकास मंत्री की ओर से यह अवार्ड दिया जाएगा। समारोह में भाग लेने के लिए जोशी शनिवार को जालोर से रवाना हो चुके हैं। इधर, जोशी को इस सम्मान से नवाजे जाने पर नवोदय विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी एवं पूर्व छात्र परिषद ने खुशी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.889 seconds. Stats plugin by www.blog.ca