कार्रवाई : नकली के संदेह पर 49 कार्टून जब्त
अर्थन्यूज नेटवर्क. आहोर
आहोर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तखतगढ़ सड़क मार्ग पर एक ट्रोले को रुकवाया। पुलिस ने वाहन चालक से पूछताछ की तथा सामान के आवश्यक आगजात मांगे गए, लेकिन संतोषजनक दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने हेयर ऑयल के 49 कार्टन जब्त कर लिए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को आहोर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाड़मेर से सुमेरपुर के लिए एक ट्रोला नकली सामान ले जा रहा है। जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रोले को रुकवाया, जिसमें हेयर ऑयल के विभिन्न ब्रांड के ४९ कार्टन थे। ट्रोले में सवार बाड़मेर जिले के बाड निवासी प्रकाश शर्मा व बाड़मेर निवासी विजय शर्मा बाड़मेर से हेयर ऑयल के कार्टन सुमेरपुर ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा माल का बिल मांगे गए, लेकिन बिन नहीं मिलने पर पुलिस सारा माल जब्त कर लिया।
पुलिस को माल नकली होने की भी सम्भावना है, जिस पर हेयर ऑयल को जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार माल को जब्त कर लिया है तथा रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि ट्रोले की जांच की गई तो उसमें विभिन्न कम्पनियों के हेयर ऑयल के 49 कार्टन थे। बिल नहीं होने की स्थिति में उसे जब्त कर लिया गया है।