महादेव ने तोड़ा नागिन का दिल
मुम्बई @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
टीवी सीरियल नागिन में अभिनय करने वाली मौनी रॉय और ‘देवों के देव’ में महादेव का रोल निभाने वाले मोहित रैना डेट कर रहे हैं। कुछ समय पहले दोनों के वर्ष 2017 में शादी की खबरें आने के बाद मौनी ने भी अप्रत्यक्ष रूप से इस पर सहमति जताई थी, लेकिन अब मोहित रैना ने इसे महज अफवाह बताते हुए कहा कि उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है।
रिपोट्र्स के मुताबिक कुछ समय पहले मौनी ने अप्रत्यक्ष तौर पर 2017 में शादी के बंधन में बंधने की बात कही थी। लेकिन अब मोहित ने उनका यह सपना तोड़ दिया। उन्होंने एक इंटरव्यू में बात करते हुए साफ कह दिया कि वे 2017 में मौनी से शादी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘यह बात सही नहीं है। जाने कहां से ऐसी अफवाहें आ रही हैं। मैं सेटल जरूर होना चाहता हूं, लेकिन इसके लिए किसी तरह की जल्दबादी नहीं है।’ हालांकि कुछ समय पहले ही मोहित ने भी एक इंटरव्यू में अगले साल शादी के संकेत दिए थे। गौरतलब है कि मोहित और मौनी ने टीवी सीरियल ‘देवों के देव’ में अभिनय किया था। इसमें मोहित भगवान शिव के रोल में थे। वहीं मौनी ने उनकी अर्धांग्नी सती का अभिनय किया था। इस दौरान उनके बाद अफेयर शुरू हुआ था।