ट्रैक्टर से भीषण टक्कर, बाइक के साथ पुलिया से खाई में गिरा युवक, गुजरात रैफर
मालवाड़ा @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
रानीवाड़ा-भीनमाल रोड पर चारा गांव के निकट ट्रैक्टर-बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए गुजरात रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार चारा गांव के पुलिया पर भीनमाल की ओर से आ रहे ट्रैक्टर की सामने से आ रहे बाइक से भिड़त हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार बिलड़ निवासी प्रेमाराम पुत्र मकनाराम पुरोहित बाइक के साथ पुलिया से नीचे खाई में गिर गया। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल को 108 एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए गुजरात रैफर किया गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग छूटा। सूचना पर सुंधामाता चौकी प्रभारी कुंदनसिंह देवड़ा ने घटना स्थल पहुंच मौका मुआयना करने के साथ ही ट्रैक्टर व बाइक को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की।