मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
रानीवाड़ा @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
कस्बे के सांचौर मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप पटरी पार करते समय एक बुजुर्ग मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सेवाड़ा हाल रानीवाड़ा निवासी गणेशाराम दर्जी (80 वर्ष) शनिवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे रेलवे पटरी पार कर रहा था। इस दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से शरीर दो हिस्सों में कट कर बिखर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।