अमरपुरा में होगा माली समाज का पांच दिवसीय महाकुम्भ
– संत शिरोमणि लिखमीदास महाराज के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
– देश विदेश से हजारों समाज बंधु करेंगे शिरकत
पृथ्वीराज गोयल @ भीनमाल
नागौर जिले के अमरपुरा में माली समाज के आराध्य संत शिरोमणि लिखमीदास महाराज के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्मराक का उद्घाटन समारोह का आयोजन एक दिसम्बर से पांच दिसम्बर तक होने जा रहा है। समारोह में माली समाज के सैकड़ों एनआरआई सहित देश के विभिन्न राज्यों से समाज के लोग भाग ले रहे है। अमरपुरा में आयोजित होने वाला यह पंचदिवसीय महोत्सव माली समाज के इतिहास में प्रथम बार व विश्वस्तरीय माली समाज महाकुम्भ के समान होगा। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे, जबकि अध्यक्षता राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी करेंगे। संत श्री लिखमीदास सेवा संस्थान (भीरू ग्रुप) के सचिव भंवरलाल सोलंकी ने बताया कि महोत्सव को लेकर माली समाज में उत्साह का माहौल है तथा विशेषकर युवा वर्ग की भागीदारी इसमें अधिक होने से बड़ी संख्या में समाजबंधु इसमें भाग ले रहे हैं। सोलंकी ने बताया कि अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, कनाड़ा, जापान, पाकिस्तान, श्रीलंका, केन्या, मलेशिया, फ्रांस व चीन सहित विभिन्न देशों से माली समाज के एनआरआई बंधु भी महोत्सव में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जालोर जिले से हजारों की संख्या में समाज बंधु भाग लेंगे। सांचौर, रानीवाड़ा, बड़गांव, भीनमाल, मोरसीम, पोषाणा, सायला, जालोर, आहोर, जसवन्तपुरा से बसों की व्यवस्था भी समाज बंधुओं द्वारा की गई है। ये बसें चार दिसम्बर को प्रात: 9 बजे रवाना होगी। 5 दिसम्बर को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद पुन: रवाना होगी। सोलंकी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होगें जबकि अध्यक्षता राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी करेगें। समारोह में मौजिज जनप्रतिनिधि, राजकीय सेवा के कई अधिकारी सहित कई समाजसेवी बंधु भी शिरकत करेगें।
यह होंगे कार्यक्रम
अमरपुरा मन्दिर विकास समिति के ट्रस्टी बाबूलाल साँखला ने बताया कि पांच दिवसीय माहेत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिनमें एक दिसम्बर गुरूवार को प्रात: 8 बजे विशाल कलश यात्रा का आयोजन होगा जो कि राठौड़ी कुंआ, नया दरवाजा, गांधी चौक, दिल्ली दरवाजा नागौर शहर से अमरपुरा धाम तक पहुंचेगी। इसके बाद रामस्नेही संत रामप्रसाद महाराज द्वारा भक्त चरित्र कथा का आयोजन होगा। जिसका सीधा प्रसारण साधना चैनल पर रहेगा। शुक्रवार की रात्रि में भक्ति संध्या का भव्य आयोजन होगा। जिसमें रामेश्वर माली, रमेश माली, प्रकाश माली, हर्ष माली, प्रमोद परिहार, राजू माली अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसी प्रकार शनिवार और रविवार की रात्रि में होने वाली भजन संध्या में प्रकाश माली, जोगभारती महाराज प्रस्तुतियां देंगे। मन्दिर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के चढ़ावे की बोलियां एक से चार दिसम्बर तक निर्धारित होगी।
साधु संतों की रहेगी सान्निध्य
ज्योति बा जागृति मंच के प्रदेश सचिव नाथू सोलंकी ने बताया कि सोमवार पांच दिसम्बर को मुख्य कार्यक्रम के तहत स्मारक उद्घाटन एवं मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होगा। समारोह में पुरुषोत्तमदास महाराज खेड़ापा, राघवानन्ददास महाराज बालोतरा, कुशालगिरि महाराज नागौर, रामप्रसाद महाराज जोधपुर, नृसिंहदास महाराज समदड़ी, चेतनगिरि महाराज सोजतसिटी, रामरतन महाराज बालेसर, कबीर संत रामजी लवारी, सन्तोषनाथ महाराज गुजरात, हरिराम महाराज जैतारण, कानाराम महाराज उम्मेदाबाद व भूरदास महाराज भोपाल सहित कई संत महात्माओं का सान्निध्य रहेगा।