आज शुरू होगा विशाल चिकित्सा शिविर, जटिल बीमारियों का होगा नि:शुल्क इलाज
आहोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक कृष्णचंद्र भार्गव की स्मृति में राजस्थान सरकार की ओर से आहोर में दस दिवसीय नि:शुल्क शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर 27 नवम्बर से आयोजित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न बीमारियों की नि:शुल्क शल्य चिकित्सा एवं उपचार किया जाएगा। कस्बे के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। जिसमें अनुभवी व विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से जांच, परामर्श व ऑपरेशन किए जाएंगे। जिसमें गुर्दे की पथरी, पित्त की थैली की पथरी, अपेंडिक्स, हर्निया, मस्सा, भगंदर, रसोली का ऑपरेशन किया जाएगा। वहीं मोतियाबिंद, कालापानी नाखूना, पलकबंदी के ऑपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण किए जाएंगे। इसके अलावा बांझपन, माहवारी सम्बंधी रोग, बच्चेदानी व अंडाशय की गांड आदि का उपचार किया जाएगा। वहीं शिविर में अस्थि रोग, नाक, कान एवं गला रोग, दंत रोग का निदान एवं जांच भी की जाएगी।
नि:शुल्क होगी जांच व इलाज
शिविर में भर्ती किए गए मरीजों की लेबोरेट्री, एक्स-रे, ई.सी.जी., अल्ट्रासाउण्ड आदि जांचें नि:शुल्क की जाएगी। वहीं भर्ती मरीजों के रहने, बिस्तर, भोजन, दवाइयां व ऑपरेशन की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी।
इनका रहेगा सहयोग
आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित के मार्गदर्शन में आयोजित होने जा रहे इस शिविर में जैन सेवा गु्रप आहोर की ओर से आर्थिक सहयोग किया जाएगा। वहीं सेवा भारती, भारत विकास परिषद, महावीर इंटरनेशनल, जैन नवयुवक सेवा संघ, सुरेश्वर नवयुवक मंडल, आहोर युवा फोर्स, आहोर व्यापार संघ व विद्यार्थी परिषद की ओर से भी सहयोग किया जाएगा।
शिविर की तैयारियां पूरी
करीब एक साल पहले भी आहोर कस्बे में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया था। जिसमें हजारों लोगों को फायदा मिला था। शिविर को सफल बनाने के लिए आयोजन में सहयोग कर रही सभी संस्थाओं की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। शिविर स्थल पर टैंट लगाने के साथ ही विभिन्न चिकित्सा उपकरण लाए जा चुके हैं। वहीं चिकित्सकों की टीम भी कस्बे में पहुंच चुकी है। शिविर के शुरुआती दो दिनों में 27 व 28 नवम्बर को रोगियों की जांच व भर्ती किए जाएंगे।