नया 4जी स्मार्ट फोन खरीदना है तो पढिय़े 5 हजार रुपए के बजट के 4 स्मार्टफोन के बारे में

देश में रिलायंस 4जी जीयो नेटवर्क के बाद अब हर ४जी की होड़ लग गई है। इस सेवा के तहत इंटरनेट पर फुल स्पीड का मजा लिया जा रहा है। ऐसे में 4जी स्मार्टफोन की भी डिमाण्ड बढ़ गई है। अगर आप 4जी स्मार्टफोन खरीदने जा रहे है तो पहले पढिय़े कम बजट वाले इन स्मार्टफोन के बारे में। कम कीमत का 4जी लेना चाहते हैं तो जोलो एरा 4जी एक बेहतर ऑप्शन है। इस फोन की कीमत 4,444 रुपए है। आगे हमने 5,000 रुपए के बजट वाले ऐसे ही 4 स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं जिनमें 4जी सपोर्ट है।

1 ZTE Qlux

जेडटीई ब्लेड क्यूलक्स की कीमत फ्लिपकार्ट पर 3,924 रुपए है। यह बेहद कम कीमत वाला 4जी स्मार्टफोन है। एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप आधारित इस फोन में 4.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका रेजल्यूशन 854*400 पिक्सल है। साथ ही इसमें मैन केमरा ८ मेगापिक्सल तथा सैल्फी कैमरा ५ मेगापिक्सल दिया हुआ है। इसमें 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इसमें एक्सटर्नल कार्ड सपोर्ट भी है।

 

2 InFocus M370i

इनफोकस एम370आई भी कम कीमत में काफी अच्छा स्मार्टफोन है। इस फोन में 5-इंच की स्क्रीन है। इसके साथ ही 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी भी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और सैल्फी कैमरा 2-मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी के साथ 4जी एलटीई सपोर्ट है। स्क्रीन रेजल्यूशन 720*1280 पिक्सल है। इसे क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 1.1गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।

 

3 U Unique

यू यूनिक की कीमत 4,999 रुपए है। यू यूनिक में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें एसडी कार्ड के से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। इसमें 1280*720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.7-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंडरॉयड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग पर आधारित है। यू यूनिक 1.2गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन मेें एड्रीनो 306 जीपीयू दिया गया है। फोन में 8-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर 4जी एलटीई उपलब्ध है।

4 phicomm energy 653

फीकॉम एनर्जी 653 भी एक अच्छा स्मार्टफोन है। फोन की कीमत 4,999 रुपए है। इसमें 5-इंच की आईपीएस स्क्रीन है। इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर कार्य करता है। जिसमें 4जी सपोर्ट की सुविधा दी गई है। फोन में एसडी कार्ड के माध्यम से 64जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोन में 8-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जबकि सैल्फी कैमरा 2-मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 1.235 seconds. Stats plugin by www.blog.ca