अब सोने पर होगा सर्जिकल स्ट्राइल

नई दिल्ली @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक के तहत 500 व 1000 रुपए के नोट बंद करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी की ओर से अगला निशाना सोने को बनाया जा सकता है। इस कदम से सोने का काले धन के जरिए किए जाने वाले भुगतान पर अंकुश लगेगा। जी हां, शुक्रवार को आई एक रिपोर्ट में इसकी आशंका जताई गई है। हालांकि वित्त मंत्रालय ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि गत सप्ताह सोने की कीमतें दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। इसकी वजह ज्वैलर्स में व्याप्त डर बताया जा रहा है। इसके तहत ज्वैलर्स को आशंका है कि काले धन की खिलाफ उठाए जा रहे कदम के तहत अगले चरण में सोने के आयात पर सख्ती बरती जा सकती है। एक आंकलन के मुताबिक भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा सोने का खरीदार है और सालाना मांग करीब एक हजार टन है। इसके एक तिहाई हिस्से का भुगतान काले धन के जरिए किया जाता है। इधर, नोटबंदी के बाद सोने की तस्करी पर भी काफी हद तक कमी आई है। हालांकि गत 8 नवम्बर को नोटबंदी के ऐलान के साथ ही सोने की जमकर खरीदारी की गई। इसके साथ ही सोने की कीमतें प्रति तौला 45 से 50 हजार तक पहुंच गई थी, लेकिन नए नोटों की कमी और कीमतें घटने के बाद इस तिमाही में स्क्रैप गोल्ड की आपूर्ति भी आधी रहने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.642 seconds. Stats plugin by www.blog.ca