Video : मोबाइल एप ‘मोदी के नोट’ का वायरल मैसेज सही है या गलत, पढ़े इस खबर में
सोशियल मीडिया पर आजकल एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि ‘मोदी के नोट’ नाम का मोबाइल एप है, जिससे 2000 रुपए या 500 रुपए के नए नोट को स्केन करने पर भारत के प्रधानमंत्री का भाषण शुरू होता है।
देश में नोटबंदी के बाद सरकार ने 2000 और 500 रुपए के नए नोट जारी किए है। वायरल मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि नोट असली होंगे तब ही प्रधानमंत्री मोदी का भाषण शुरू होगा। अब यह बात कितनी सही है इसका खुलासा हम इस वीडियो से करेंगे।
वीडियो देखें….
वीडियो में आपने देखा कि इस एप से 2000 रुपए का नोट स्केन करने पर प्रधानमंत्री का भाषण शुरू होता है। बाद में 20 रुपए का नोट स्केन किया तो भी प्रधानमंत्री का भाषण शुरू हो जाता है। इसमें वायरल मैसेज का दावा झूठ साबित हुआ है।