Video : नोटबंदी पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ निकाला जनाक्रोश मार्च
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
केंद्र सरकार की ओर से विमुद्रीकरण के कारण देश की जनता के लिए उपजी मुश्किलों के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार गुरुवार को राजीव गांधी भवन में कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीतसिंह ने कहा कि इस तरह के अचानक विमुद्रीकरण के कारण अब तक 80 से ज्यादा लोगों की सदमे से मौते हो चुकी है, लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। देश के सभी एटीएम में पैसे नहीं है और बैंकों में नोटों की उपलब्धता नहीं होने के कारण लोगों को आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है। पूर्व मंत्री रतन देवासी, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, प्रभारी रूपेशकान्त व्यास, सह प्रभारी सोमेंद्र गुर्जर, इंदरसिंह देवड़ा, प्रवक्ता योगेन्द्रसिंह कुम्पावत, पूर्व जिलाध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित ने भी विचार व्यक्त किए। इसके बाद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे कार्यकत्र्ताओं ने बीजेपी सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए राजीव गांधी भवन से विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को सरकार के नाम 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पूर्व सांसद पारसाराम मेघवाल, सवाराम पटेल, युकां अध्यक्ष आमसिह परिहार, सीवीएस प्रदेश महासचिव टीकमाराम भाटी, एससी विभाग जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी, सीवीएस जिलाध्यक्ष दिनेश सांकरना, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कांतिलाल मेघवाल, कॉलेज अध्यक्ष गोपाल मेघवाल, सेवादल जिला संगठक वीरेंद्र जोशी, भोमाराम मेघवाल, महिला विभाग जिलाध्यक्ष ममता जैन, चम्पालाल दहिया, रूपाराम आकोली, बाबूलाल विश्नोई, मोतीसिंह निबलाना, रमेश सोलंकी, इसराराम, भरत मेघवाल, सोहनसिंह देवड़ा, शंकरसिह राठौड़, धीरज गुर्जर, महेंद्र सोनगरा, फूलाराम देलदारी, विकाश मांजू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।