माली समाज में शिक्षा जागृति सराहनीय : डॉ. समरजीत सिंह

– अमरपुरा चलो पत्रक का विमोचन

पृथ्वीराज गोयल @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


भीनमाल. भारत में शिक्षा जागृति के जनक महात्मा ज्योति बा फूले और देश की प्रथम शिक्षिका होने का गौरव हासिल करने वाली सावित्री बाई फूले है। वर्तमान समय में माली समाज सहित अन्य समाजों में शिक्षा के प्रति ललक बढ़ी है। आज प्रत्येक व्यक्ति अपनी संतान को शिक्षित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। ये विचार पूर्व विधायक एवं कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीत सिंह ने जसवंतपुरा रोड स्थित समाजसेवी हीरालाल और भंवरलाल सोलंकी के निवास पर आयोजित रात्रि जागरण में अमरपुरा चलो पत्रक के विमोचन के दौरान व्यक्त किए। डॉ. सिंह ने कहा कि आगामी एक दिसम्बर से 5 दिसम्बर तक नागौर जिले के अमरपुरा में संत श्री लिखमीदास महाराज और लोकदेवता बाबा रामदेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन माली सैनी समाज की धार्मिक और अपने महापुरुषों के प्रति श्रद्धाभाव को प्रकट करता है।
पत्रक विमोचन के अवसर पर हुआदेवी मानाराम महाविद्यालय मालवाड़ा के निदेशक भंवरलाल माली ने कहा कि हमें समाज में शिक्षा प्राप्ति के हरसंभव प्रयास करने होगें तथा बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा का ग्राफ बढऩे पर ही हम यह कह पायेगें कि समाज शिक्षित होने की राह पर अग्रसर है। संत श्री लिखमीदास सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष पारसमल साँखला ने कहा कि अमरपुरा में आयोजित प्रतिष्ठा महोत्सव में समाज बंधु बढ़चढ कर भाग ले तथा देशभर से आए माली सैनी समाज गंगा के इस महा महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज करावे। अमरपुरा चलो पत्रक में माली समाज के महापुरूषों की जीवनी व हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समारोह की विस्तृत झलकियाँ दर्शाई गई है। पत्रक में माली सैनी समाज के बंधुओं से एक दिसम्बर से पाँच दिसम्बर तक अमरपुरा के प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने का आमंत्रण भी दिया गया है। इस अवसर पर भारताराम सुन्देशा, सुरेश सोलंकी, पूर्व प्रधान देराम विश्रोई, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, पार्षद श्याम बोहरा, कलाराम सुन्देशा, बाबूलाल परमार, लालाराम परमार, छगनलाल साँखला, पारसमल सुन्देशा, हेमाराम विश्रोई, बाबूलाल सुन्देशा, आसूराम सेन, सीए जितेन्द्र सुन्देशा, कस्तुराराम सुन्देशा, बलवंताराम चौधरी, भैराराम चौधरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

One thought on “माली समाज में शिक्षा जागृति सराहनीय : डॉ. समरजीत सिंह

  • 14/11/2016 at 9:06 pm
    Permalink

    Beautiful jod done by agraj of samaj this is not done by lay man

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.619 seconds. Stats plugin by www.blog.ca