सुंधा तीर्थ पर पांच दिन तक बहेगी भक्ति की बयार
उत्तम गोस्वामी. अर्थ न्यूज नेटवर्क
जसवंतपुरा. जिले के ऐतिहासिक तीर्थ धाम सुंधा माता पर्वत पर हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि पर एकादशी से पूर्णिमा तक भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में कई ख्यातनाम कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में पांच दिन तक अलग-अलग कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। जिसमें 12 अक्टूबर को मोईनुद्दीन एंड पार्टी जोधपुर, 13 अक्टूबर को दीपक राजगुरु एंड पार्टी, 14 अक्टूबर को शंकर लक्खा एंड पार्टी, 15 अक्टूबर को लेहरुदास वैष्णव एंड पार्टी राजसमंद व 16 अक्टूबर को ओमप्रकाश प्रजापत एंड पार्टी जसोल की तरफ से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। गौरतलब है कि सुंधा माता तीर्थ पर हर साल राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र सहित देशभर से करीब 10-12 लाख श्रद्धालु आते हैं। नवरात्रि व दीपावली पर श्रद्धालुओं की भीड़ काफी रहती है।