जालोर व पाली जिले में कई जगह बारिश, किसान मायूस, देखे वीडियो…
जालोर. आसोज माह में मौसम के अचानक करवट बदलने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी है। फसल पककर तैयार है, लेकिन अब बेमौसम की बारिश से फसलों में नुकसान की आशंका सताने लगी है। शनिवार रात जालोर व पाली जिले में कई जगह बारिश के बाद रविवार को भी तेज बारिश व बूंदाबांदी हुई।
रविवार शाम जालोर जिले के हरजी, आहोर, जालोर, बागरा, सियाणा में बादलों की तेज गर्जना व हवा चलने के साथ ही बारिश शुरू हुई। जालोर, बागरा व सियाणा में तेज बारिश हुई। वहीं आहोर, हरजी, थांवला व गुड़ा बालोतान गांव में बूंदाबांदी हुई। इधर, पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में रविवार दोपहर को तेज बारिश हुई। वहीं पाली में भी तेज बारिश के समाचार है। इधर, पाली जिले के नाणा, बेड़ा, बीजापुर आदि ग्रामीणांचल व मगरा में भी बारिश हुई है।
किसानों को सताने लगी चिंता
इस बार करीब एक दशक से अच्छी बारिश के चलते किसानों को अच्छी फसल होने की उम्मीद थी। खेतों में मूंग, तिल, चवला व बारिश की फसल लहलहा रही थी। हालांकि लम्बे समय बारिश से मंूग की फसल में पूरा दाना नहीं पक पाया। लेकिन इसके बावजूद उपज ठीक-ठाक होने का अंदाजा था। वर्तमान में खेतों में फसल कटाई जोरों पर चल रही है। अधिकांश किसानों ने आधी के करीब फसल की कटाई भी कर ली। लेकिन दो दिन से हो रही बारिश से फसलों में नुकसान की आशंका है। सुमेरपुर क्षेत्र के कई गांवों में बारिश के कारण मूंग की फसल में खराबे की सूचना मिली है।