जालोर : गांधी स्मारक पर गूंजे बापू के प्रिय भजन

जालोर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्राी के जन्म दिवस पर रविवार सुबह कलेक्ट्री परिसर में स्थित गांधी स्मारक में बापू के प्रिय भजनों का गान हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते विशेषयोग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित मौजूद थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने की।
जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित समारोह में विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित एवं जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारभ्भ किया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित छात्रावास की बालिकाओं ने ‘कमजोर नहीं है हम नारी…’, गोदन के बालकों ने देश भक्ति गीत तथा छात्रा पूनम अग्रवाल ने ‘साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल’ एवं ‘रघुपति राघव राजा राम…’ सरीखे बापू के भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्राी का स्मरण करते हुए कहा कि हम सबको उनके बताए रास्ते पर चलते हुए आपस में राग, द्वेष से दूर रहते हुए भाईचारा बढ़ाना होगा। कार्यक्रम का संचालन समाज कल्याण विभाग के परिवीक्षा एवं कारागाह अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित ने किया। इस अवसर पर त्रिभुवन पुरोहित की टीम ने हारमोनियम एवं तबले पर संगत देते हुए अच्छे भजनों का गायन किया। कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.पी. शर्मा एवं जालोर नगर परिषद की पार्षद रेखा माली सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
गांधी जयंती पर स्वच्छता का आह्वान
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सबसे पहले अपने घर, गली एवं गांव व शहर को स्वच्छ रखने के लिए आगे आकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के ध्येय वाक्य ‘मंै न गंदगी करूंगा, न ही किसी को करने दूंगाÓ को सदैव ध्यान में रखते हुए स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता निभानी होगी।
गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण
कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, अतिरिक्त कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, उप वन संरक्षक सोनल जोरिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ, जिला शिक्षा अधिकारी श्याम सुन्दर सोलंकी एवं जालोर नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता मिश्रीमल सहित अनेक अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
कई कार्यक्रमों का आयोजन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पर रविवार को गांधी चौक में समाज कल्याण विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों ने माल्यार्पण किया। इसी तरह समाज कल्याण विभाग एव जिला स्वच्छता मिशन द्वारा रैलियों का आयोजन किया गया। जिसे विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित एवं जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 1.687 seconds. Stats plugin by www.blog.ca