फिल्म दंगल का पोस्टर जारी, पोस्टर पर लिखा है – म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?
यूटीवी मोशन पिक्चर ने फिल्म दंगल का दमदार पोस्टर किया जारी, ट्रेलर 20 को होगा जारी
यूटवीवी मोशन पिक्चर ने ट्विट कर आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘दंगल’ का ट्रेलर कब रिलीज होगा इस बात का ऐलान कर दिया गया है वहीं पोस्टर ट्वीट किया है जिसमें फिल्म के ट्रिलर रिलीज की डेट लिखी हुई है। पोस्ट में आमिर खान के साथ चार लड़कियां भी नजर आ रही हैं। पोस्टर पर लिखा है -म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?
वहीं यू टीवी ने पोस्टर ट्वीट करते हुए लिखा है ‘खून पसीन एक होगा, दो दिन में शुरू होगा दंगल इस दंगलवार रहियो तैयार! दंगल ट्रेलर आउट ऑन 20 अक्टूबर’। आमिर खान अभिनीत फिल्म दंगल २३ दिसम्बर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आमिर एक पहलवान के किरदार को निभा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आमिर खान गाना भी गाने वाले हैं और ना सिर्फ गाना गा रहें हैं, बल्कि रैप भी कर रहे हैं।