जवाई में कल तक कम हो जाएगा पानी, यह है कारण…

जालोर. जवाई नदी में करीब बारह दिन तक लगातार पानी का बहाव रहने के बाद गुरुवार को पानी का बहाव काफी स्तर तक कम हो जाएगा। इसकी वजह जवाई बांध से छोड़े जाने वाले पानी में कटौती करना है।
जल संसाधन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह नौ बजे गेट नम्बर 2, 4 व 10 को आधा-आधा फीट कर दिया गया है। इससे 1431 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जबकि मंगलवार शाम तक तीन में से दो गेट आधा-आधा फीट एवं एक गेट एक फीट खुला था। इससे 1901 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं बांध का गेट 60.30 से घटकर 60.25 फीट हो गया है। जबकि बांध में उपलब्ध जल की मात्रा 7078 से घटकर 7065 एमसीएफटी हो गई। इसकी वजह बरसात का थमने एवं सेई बांध से पानी की आवक में कमी होना बताया जा रहा है। ऐसे में विभाग की सलाहकार समिति बांध के गेज को नियंत्रित रखकर पानी छोडऩे की योजना पर चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.636 seconds. Stats plugin by www.blog.ca