यहां पलभर में 20 हजार लोग पत्थर बन गए

प्रकृति जब कहर बरपाती है तो बड़ी-बड़ी सभ्यताएं नष्ट हो जाती है।  इतिहास के पन्नों में एेसी ही एक शहर की दास्तां मौजूद है। ऐसा शहर जो प्रकृति के कोप के आगे कुछ ही पलों में पत्थर में बदल गया। यहां रहने वाला हर शख्स पत्थर बन गया। हम बात कर रहे हैं पॉम्पी शहर की। यह एक इटली का प्रसिद्ध शहर था। लेकिन 79 ई. में ये शहर पल भर में माउंट वेसुवियस ज्वालामुखी के फटने से नष्ट हो गया था। 20 हजार आबादी वाले इस शहर को ज्वालामुखी से निकलने वाले लावे ने निगल लिया। यहां रहने वाले लोग 13 से 20 फीट नीचे दब गये। लेकिन ये किसी को नहीं पता था कि ये ज्वालामुखी इन इंसानों को फ्रीज करके पत्थर बना देगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ज्वालामुखी फटते वक्त शहर का तापमान 250 डिग्री सेल्सियस (482 ° F) था, जो किसी इंसान को खत्म करने के लिए काफी था। यहां रहने वाले लोगों का शरीर ज्वालामुखी के लावे की वजह से पत्थर में बदल गया। इस शहर की खुदाई के बाद से लगातार पत्थर बन चुके शव बाहर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *