जीका वायरस : सिंगापुर में 115 केस, 13 भारतीय पॉजिटिव

सिंगापुर में जीका वायरस के 115 केस सामने आए हैं। भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने 13 सिटिजंस के भी प्रभावित होने की बात कही है। वहीं चीन ने अपने 21 लोगों और बांग्लादेश ने 6 लोगों के जीका के चपेट में आने की बात कही है। एक प्रेग्नेंट महिला में भी जीका वायरस पॉजिटिव पाया गया। इसका इलाज जारी है। सिंगापुर में ये बीमारी एक कंस्ट्रक्शन साइट में करीब 3 दर्जन मजदूरों में सामने आई थी। बता दें कि ब्राजील में भी जीका के कई केस सामने आए थे। प्रेग्नेंट महिलाओं के इसकी चपेट में आने के बाद नवजात के सिर छोटा होने के मामले सामने आए थे। क्या कहा फॉरेन मिनिस्ट्री ने…
– फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन विकास स्वरूप के मुताबिक, “सिंगापुर में 13 भारतीय नागरिक भी जीका टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।”
– सिंगापुर की मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ और नेशनल एन्वायरमेंट एजेंसी (NEA) के मुताबिक, ये महिला वायरस के प्रभाव वाले इंडस्ट्रियल इलाके में रहती थी। महिला में जीका के सिंप्टम्स सामने के बाद बुधवार को हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टर्स उन पर और गर्भ में उनके बच्चे पर नजर रख रहें हैं।
बांग्लादेश के 6, चीन के 21 लोग जीका पॉजिटिव
– सिंगापुर में बांग्लादेश के हाईकमीशन के मुताबिक, हमारे 6 लोग जीका से प्रभावित हैं। इन सभी का इलाज चल रहा है।
– सिंगापुर में चीनी एम्बेसी के मुताबिक, 21 सिटिजंस में जीका पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि उनकी हालत चिंताजनक नहीं है।
– मलेशिया ने भी एक 58 साल की महिला के जीका पॉजिटिव होने को कन्फर्म किया है।
अफसरों ने छेड़ा ऑपरेशन
– सिंगापुर के ऑफिशियल्स ने मच्छरों को पैदा होने से रोकने के लिए जमकर ऑपरेशन चलाया हुआ है।
– अफसर घर-घर जाकर उन जगहों को देख रहे हैं जहां मच्छर पैदा हो सकते हैं। सार्वजनिक स्थानों पर मच्छर मारने के लिए फॉगिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
– NEA के अफसरों के मुताबिक, ‘सबसे पहले हम उन जगहों पर क्लीन ऑपरेशन चला रहे हैं जहां सबसे पहले केस का पता चला था। इसके बाद दूसरे हिस्सों में भी ये चलाया जाएगा।’
US ने दी वॉर्निंग
– अमेरिका ने जीका पॉजिटिव प्रेग्नेंट वुमन को लेकर वॉर्निंग दी है और उसे सिंगापुर से बाहर नहीं जाने के लिए कहा है।
– वहीं ऑस्ट्रेलिया, ताइवान और साउथ कोरिया ने सिंगापुर जा रहे अपने सिटिजंस को लेकर ट्रैवल अलर्ट जारी किया है।
साभार-bhaskar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.612 seconds. Stats plugin by www.blog.ca