ऐलाना पहुंचा जवाई का पानी

जालोर. जवाई नदी का पानी मंगलवार सुबह सवा सात बजे ऐलाना गांव की रपट पर पहुंचा। फिलहाल यहां आधा फीट पानी बह रहा है। जवाई बांध से वर्तमान में छोड़े जा रहे करीब 3800 क्यूसेक पानी की मात्रा में अगर कटौती नहीं की जाती है तो शाम तक जवाई का पानी सायला तक पहुंचने की संभावना है। अगर जवाई बांध का गेज अच्छा बना रहता है तो नदी में लम्बे समय पानी का बहाव रहेगा। वहीं यह पहला मौका होगा जब इस मानसून में जवाई का पानी सायला तक पहंचेगा। इधर, जवाई नदी में पानी की आवक को देखे हुए सायला क्षेत्र में नदी के किनारे रहवास करने नाले कृषि बेरों के लोगों भी खासे सतर्क है।

One thought on “ऐलाना पहुंचा जवाई का पानी

  • 30/08/2016 at 9:49 am
    Permalink

    Aise pani ki raftar rahi to bagoda setar ke rauta morsim juni bali tak pahushna muskil hoga

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 1.210 seconds. Stats plugin by www.blog.ca