बारिश से मिली राहत, जानिए अब नदी में हो रही इतने पानी की निकासी…
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
जवाई बांध के जलग्रहण क्षेत्र में रविवार को बारिश में राहत मिलने बाद बांध में पानी की आवक भी कम हुई है। ऐसे में सोमवार सुबह नौ बजे दो गेट को एक-एक फीट कम करके पानी की निकासी घटाई गई है। ऐसे में वर्तमान में 3482 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है।
गौरतलब है कि रविवार को दिनभर तीन गेट दो-दो फीट खोलकर 5171 क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी। इसके बाद सोमवार सुबह गेट नम्बर 2 व 10 को दो-दो फीट एवं गेट नम्बर 4 को एक फीट खुला रखा गया है। इससे 4327 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। इसके बाद गेट नम्बर 4 व 10 को एक-एक फीट कर दिया, जबकि गेट नम्बर 2 को दो फीट तक खुला गया। इससे 3482 क्सूसेक पानी की निकासी की जा रही है। हालांकि सेई बांध के ओवरफ्लो के साथ ही स्थानीय बारिश से जवाई बांध में निकासी के समान ही पानी की आवक हो रही है। फिलहाल, बेड़ा नदी पुलिया से नीचे बह रही है। सोमवार सुबह आठ बजे तक बांध का गेज 58.50 फीट बना हुआ है।