प्रजापत समाज ने निकाला मौन जुलूस, जानिए पूरा मामला…
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
प्रजापत समाज जालोर के लोगो ने बुधवार को जोधपुर के जेडीए मामले में राजनैतिक द्वेषतापूर्वक वरिष्ठ आरएएस अधिकारी प्रहलाद सहाय नागा को झूठे मामले में गलत तरीके से फंसाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। नागा की गिरफ्तारी को लेकर प्रजापत समाज के लोगों की समाज की धर्मशाला में बैठक आयोजित हुई। जिसमें जेडीए प्रकरण में वरिष्ठ आरएएस अधिकारी प्रहलाद सहाय नागा को राजनैतिक द्वेषतापूर्वक झूठा फंसाने की कार्यवाही पर विरोध जताकर निंदा की।
बैठक में कार्यवाही का विरोध
बैठक में प्रजापत समाज के गोपालभाई कुमावत ने कहा कि आरएएस अधिकारी पीएस नागा नेक व ईमानदार अधिकारी है। भाजपा सरकार की इस कार्यवाही की प्रजापत समाज पूरजोर शब्दों में निंदा करता है। पीएस नागा की 25 वर्ष की नौकरी में स्वयं एवं परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से अपने स्वामित्व का मकान तक नहीं है। कुम्हार-कुमावत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रजापत समाज के वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, जिससे प्रजापत समाज में गहरा रोष व्याप्त है। जबकि इस प्रकरण में आरएएस अधिकारी पीएस नागा की कोई भूमिका नहीं रही है। ना ही उन्होंने किसी भी प्रकार से अवैध पारिश्रमिक व लाभ प्राप्त किया है। सरकार चाहे तो अपने स्तर पर उच्च स्तरीय जांच करवाकर मामले की सच्चाई की तह तक जा सकती है। प्रजापति हिरोज संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष भानुप्रकाश प्रजापति ने कहा कि यदि सरकार ने जेडीए मामले की निष्पक्ष जांच नहीं करवाकर अधिकारी को न्याय नहीं दिया गया तो राजस्थान प्रजापत समाज प्रदेश स्तर पर आंदोलन कर सरकार के विरुद्ध रोष प्रकट करेगा। कुम्हार-कुमावत महासभा जालोर के जिलाध्यक्ष माधवलाल देवड़ा ने कहा कि प्रजापत समाज के बेदाग आरएएस अधिकारी पीएस नागा की छवि को षड्यंत्रपूर्वक धूमिल करने की नीयत से कार्यवाही की जा रही है। प्रजापत समाज भाजपा में आस्था रखता है तथा समाज को पूर्ण विश्वास है कि सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर समाज के अधिकारी को न्याय दिलाएगी। बैठक को समाज के कई वक्ताओं ने सम्बोधित कर आरएएस अधिकारी पीएस नागा को न्याय दिलाने की मांग की गई।
मौन जुलूस निकाला, ज्ञापन सौंपा
बैठक के बाद सैकड़ों की तादाद में समाजबंधुओं ने प्रजापत समाज धर्मशाला से मौन जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। मौन जुलूस में समाज की महिलाओं, पुरुष व युवा शामिल रहे। इस दौरान समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान गोपालभाई कुमावत, कुम्हार-कुमावत युवा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कुमावत, प्रजापति हिरोज संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष भानुप्रकाश प्रजापति, कुम्हार-कुमावत महासंघ के जिलाध्यक्ष मांगीलाल प्रजापत, कुम्हार-कुमावत युवा महासभा जालोर के जिलाध्यक्ष माधवलाल देवड़ा, प्रजापति हिरोज संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हनुमान प्रजापत, व्यापार संघ आहोर के सूजाराम प्रजापत, राजेन्द्र कुमार प्रजापत, पार्षद जितेन्द्र प्रजापत, बाबूलाल कुमावत, हितेष प्रजापत, महेन्द्र कुमावत, केशाराम मेड़तिया, मोहनलाल प्रजापत सायला, पुखराज पोषणा, देवेन्द्र चान्दोरा, विजयराज, सरपंच विजय कुमार, कमल प्रजापत, ललित मेड़तिया, भीखाराम प्रजापत सहित सैकड़ों की संख्या में प्रजापत समाज के महिला व पुरुष मौजूद थे।