आग से झुलसा युवक, हालत गंभीर

आहोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


निकटवर्ती बुड़तरा गांव में मंगलवार देर शाम एक युवक आग से झुलास गया। जिसे आहोर के सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। फिलहाल, इस युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

 

जानकारी के अनुसार बुड़तरा निवासी दयाराम गर्ग (35) अपने घर के कमरे में झुलसा गया। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस के पायलट जितेंद्र सोलंकी व ईएमटी प्रवीण देवासी तत्काल बुड़तरा पहुंचे एवं युवक को आहोर के सामुदायिक चिकित्सालय लेकर आए। जहां उसका उपचार शुरू किया गया। चिकित्सालय सूत्रों के मुताबिक युवक का अस्सी फीसदी शरीर आग से झुलस चुका है एवं उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं उसके शरीर से केरोसिन की गंध आ रही है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है । फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.608 seconds. Stats plugin by www.blog.ca