भीनमाल : देसी कट्टे व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
भीनमाल @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
भीनमाल पुलिस ने देसी कट्टे व दो जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी का गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास यह देसी कट्टा कहां से आया और किस मकसद से लाया गया, इसको लेकर फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक प्रभूदयाल धानिया ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से इत्तला मिली कि एक व्यक्ति के पास देसी कट्टा और कारतूस है। जिस पर भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक धीमाराम विश्नोई व थानाधिकारी कैलाशचंद्र मीणा के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार, कांस्टेबल सेवाराम व खंगाराराम सरहद वियो का गोलिया पूनासा में दबिश देकर मोहनलाल (20) पुत्र केसराराम देवासी के कब्जे से देसी कट्टा (पिस्टल) व दो जिंदा कारतूस बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। फिलहाल, पुलिस आरोपी अवैध देसी कट्टे व कारतूस की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।