जालोर के इस गांव में नाबालिग किशोर-किशोरी ने पीया जहर, एक की मौत, जानिए पूरा मामला…

जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


जिले के जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के पावली गांव में एक किशोर व किशोरी ने जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की। जिससे किशोरी की मौके पर मौत हो गई। जबकि किशोर की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे उपचार के लिए गुजरात रैफर किया गया है। दोनों ही नाबालिग है और प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

जानकारी के अनुसार पावली निवासी सरवन पुत्र तेजा भील एवं पावली निवासी आरती पुत्र रायमल भील के बीच प्रेम प्रसंग था। गुरुवार रात साढ़े आठ बजे से किशोरी घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने रात को उसे ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली। शुक्रवार को उसका का शव घर से करीब सौ मीटर दूर एक खेत में मिला। जबकि सरवन खेत की पाळ पर मिला। ग्रामीण व परिजन जब यहां पहुंचे तो आरती की मौत हो चुकी थी। जबकि सरवन जहर की वजह से बेसुध था। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ ही सरवन को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से भीनमाल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे गुजरात रैफर किया। जबकि किशोरी का भीनमाल के सामुदायिक चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस को खेत मे कीड़े मारने की दवा, गुटखे का पाउच व देसी शराब का पव्वा मिला है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.617 seconds. Stats plugin by www.blog.ca