वीडियो- देखें किस तरह मारवाड़ी बैंगलोर में होली का आयोजन करते है
अर्थन्यूज नेटवर्क. जालोर
घर छोड़कर दूर-दराज व्यापार के लिए जाने वाले मारवाड़ी आज भी अपनी परम्परा पर कायम है। हालांकि आज भी वे अपनी परम्पराएं भूल नहीं पाए है। उन्होंने वहां पर भी अपनी परम्पराओं को कायम रखा है। इसका एक उदाहरण हाल ही में बैंगलोर में होली महोत्सव का आयोजन है।
देखें वीडियो… किस तरह मनाई होली
(अर्थन्यूज को यह वीडियो बैंगलोर से बाबूलाल माली ने उपलब्ध करवाया)
मारवाडिय़ों में इस बार माली समाज की ओर से पहली बार गेर नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमें वहीं पारम्परिक वेशभूषा और वही पारम्परिक ढोल दिखे। इस आयोजन में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी रखी गई थी।
कार्यक्रम के दौरान धोती और साफे में सजे समाज बंधुओं ने हाथ में डांडिया थाम ढोल की थाप पर गेर नृत्य भी किया। नृत्य को देख मारवाड़ का वह नजारा सामने आया जिसमें लोग एक जगह एकत्र होकर गेर नृत्य करते थे। यह नजारा देख एकबारगी कोई नहीं कह सकता कि यह मारवाड़ का नहीं है। इस दौरान कान्तिलाल, तीकमाराम, दूदाराम, विजयराज, भंवरलाल, ओबाराम, बाबुलाल, तेजाराम समेत बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।