वाहन चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
रानीवाड़ा पुलिस ने वाहन चोरी के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को आरोपियों से अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है।
पुलिस के अनुसार 11 मार्च 2017 को सेवाडिय़ा निवासी खोड़ेश कुमार पुत्र करताराम भील ने मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर पुलिस ने संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही तकनीकी सहायता से जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने सेवाड़ा निवासी सुरेश कुमार पुत्र किशनाराम विश्नोई को दस्तयाब किया तो उसने मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया। जिस पर पुलिस ने उससे चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया। इसी तरह 14 मार्च 2017 को रानीवाड़ा कल्लां निवासी नटवरलाल पुत्र भंवरलाल सोनी ने मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस इस मामले में जांच व तकनीकी सहायता के दौरान सेवाड़ा निवासी सुरेश कुमार पुत्र किशनाराम विश्नोई व सांकड़ निवासी श्रवण कुमार पुत्र किशनाराम विश्नोई को दस्तयाब कर पूछताछ की। जिसमें उन्होंने वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि इससे सुरेश कुमार दोनों वारदात में शामिल रहा है।