सड़क दुर्घटना में आहोर क्षेत्र के युवक की मौत
अर्थन्यूज नेटवर्क. जालोर
तखतगढ़ में बुधवार रात नेशनल हाइवे पर रोडवेज बस और मोटरसाइकिल की टक्कर हुई। जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात को आहोर क्षेत्र के रुडमाल की ढाणी का निवासी रमेश कुमार प्रजापत अपनी मोटरसाइकिल पर घर जा रहा था, इसी दौरान सामने से आ रही फालना डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को तखतगढ़ के चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।