देसी कट्टा दिखाकर आभूषण लूटने का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात
अर्थन्यूज नेटवर्क. कोटा
शहर के केशवपुरा क्षेत्र में दो लुटेरों ने देसी कट्टा दिखाकर ज्वैलरी शॉप को लूटने का प्रयास किया। इस दौरान लुटेरों ने दुकान में मौजूद कारीगर को देसी कट्टे के बट से घायल भी कर दिया, लेकिन मौके पर लोगों की भीड़ होने के कारण फरार हो गए।
शहर में बुधवार दोपहर दो लुटेरे एक ज्वैलरी की दुकान में घुस गए और आभूषण लूटने का प्रयास किया। लुटेरों ने दुकान में मौजूद कारीगर के सिर पर देसी कट्टे के बट से वार कर घायल कर दिया। लुटेरों ने शॉप के कांच व तिजारी तोडऩे का प्रयास किया। कारीगर से तिजोरी की चाबी मांगी लेकिन चाबी नहीं होने और लोगों की भीड़ जमा होने के कारण लुटेरे मौके से फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शहर की नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार दोनों लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है, जिनकी तलाश शुरू कर दी है। पूर्व में हुई चोरी व लूट के आरोपितों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई।