35 हजार की रिश्वत लेते धरा गया कांस्टेबल
जयपुर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बनीपार्क थाने में कार्रवाई करते हुए एक कांस्टेबल को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। रिश्वत की यह राशि चालान को कोर्ट में देरी से पेश करने की एवज में ली गई थी।
एसीबी के एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि कांस्टेबल पप्पूलाल एक व्यक्ति से किसी मामले में चालान को देरी से कोर्ट में पेश करने की एवज में 35 हजार की रिश्वत मांग रहा था। पीडि़त ने शिकायत में बताया कि कांस्टेबल ने उससे दो हजार रुपए लिए हैं। इसके अलावा पहले भी वह कई बार हजार व पांच रुपए के रूप में रिश्वत राशि ले चुका है। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद मामला सही पाए जाने पर कार्यवाही शुरू की। इस दौरान पीडि़त को राशि देकर कांस्टेबल को भेजा। जैसे ही कांस्टेबल ने यह राशि जेब में डाली एसीबी टीम ने दबिश देकर कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एसीबी टीम ने मौके से ३५ हजार की नकदी भी बरामद की।