Video : आतंक के खिलाफ निकली जनाक्रोश रैली

भीनमाल @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


केरल की कम्युनिस्ट सरकार की ओर से आतंक पोषित करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय जनाधिकार मंच भीनमाल की ओर से बुधवार को विशाल जनाक्रोश रैली व धरना प्रदर्शन किया गया।

 

 

जनाधिकार मंच भीनमाल की ओर से माघ चौक से जनाक्रोश रैली निकाली गई। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए उपखण्ड कार्यालय के बाहर पहुंची। इसके बाद उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना दिया गया। धरने में पालिकाध्यक्ष सांवलाराम एम देवासी, पूर्व आरएएस बाघसिंह राव, जनाधिकार मंच के विभाग संयोजक खीमाराम सुथार, महंत गोपाल भारती महाराज, जिला संयोजक अशोकसिंह ओपवत सहित कई वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। पालिकाध्यक्ष सांवलाराम देवासी ने कहा कि हिन्दुओं एक होकर कम्युनिस्ट लोगों के खिलाफ लडऩा होगा। देवासी ने राष्ट्रपति से केरल सरकार को बर्खास्त करने की अपील की। इस मौके डॉ. श्रवण कुमार मोदी, जिला कार्यवाह रतिराम गुप्ता, प्रताप राजपुरोहित, खेमराज देवासी, शेखर व्यास, दिनेश दवे, जयरूपाराम माली, गुमानसिंह राव, सतीश सेन, किशोर सांखला, अशोक सोनी, नरेंद्र आचार्य सहित शहर के गणमान्य लोग व बड़ी सख्या में महिलाएं मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.976 seconds. Stats plugin by www.blog.ca