Xiaomi ने लॉन्च किया तगड़ा स्मार्टफोन, फीचर्स जान आप भी बनाएंगे इसे खरीदने का मन

चाईनीज कंपनी Xiaomi ने मेटल बॉडी वाला नया स्मार्टफोन एमआई-5सी को चाइना में लॉन्च कर दिया है। ये फोन Xiaomi एमआई-4सी का अगला वर्जन है। अब तक इस कंपनी के जितने भी स्मार्टफोन आए हैं, ये उनसे सबसे अलग है क्योंकि इसमें Xiaomi का पहला इन-हाउस प्रोसेसर सर्ज एस-1 दिया है, जिसकी स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज है। चाइना में ये फोन 3 मार्च से उपलब्ध होगा।

 
Xiaomi एमआई-5सी में सर्ज एस-1 प्रोसेसर के साथ 3जीबी रैम दी गई है। यह एमआईयूआई 8 बेस्ड एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और कंपनी का कहना है कि मार्च तक इसे एंड्रायड 7.1 नूगट पर अपडेट किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 5.15 इंच का फुल एचडी कव्र्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसमें दूसरे फोन की तरह डुअल सिम है। इस फोन में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 2860एमएच की बैटरी दी गई है।

इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, साथ में एफ/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश है। फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर और 27एमएम वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसका फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के फ्रंट में होम बटन में दिया गया है।

Xiaomi एमआई-5सी की कीमत 1,499 युआन यानी लगभग 14,600 रुपये रखी गई है। ये रोज गोल्ड, गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 1.243 seconds. Stats plugin by www.blog.ca