जालोर विधायक ने गौरव पथ का किया लोकार्पण
अर्थन्यूज नेटवर्क. सायला
मेंगलवा में गौरव पथ का शुभारभ एवं विधायक मद से बना खरजा निर्माण का लोकार्पण शुक्रवार को जालोर विधायक अमृता मेगवाल के मुख्य आतिथ्य तथा प्रधान जबरसिंह तुरा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपतहसीलदार रमेशकुमार माली, जिलामहामंत्री हीराराम जाखड़, मंडल महामंत्री रामाराम चौधरी, जिला परिषद सदस्य पवनी देवी मौजूद थी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अमृता मेघवाल ने कहा कि ग्रामीणों को सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सभी मिलकर साथ दें तो भाजपा सरकार विकास की गंगा बहा देगी। वहीं प्रधान जबरसिंह तूरा ने कहा कि मेंगलवा भामाशाहों की नगरी है, यहां पर दानदाताओं की कमी नहीं है। कमी है तो भामाशाहो को प्रोत्साहन करने वालों की। विधायक ने मार्च तक मेंगलवा में हाई मास्ट लाइट लगाने की बात कही। कार्यक्रम में सरपंच अर्जुन मेगवाल ने अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर मोहित राजपुरोहित, भवानीसिंह, नेमीचन्द, दुदमल, उपसरपंच ईश्वरलाल, नवाराम सुथार समेत कई जने मौजूद थे।