हिन्दू युवा संगठन के युवा सप्ताह का समारोह पूर्वक समापन

अर्थन्यूज नेटवर्क. जालोर

जालोर शहर में हिन्दू युवा संगठन के तत्वाधान में स्वामी विवेकानन्द जंयती समारोह के अवसर पर आयोजित युवा सप्ताह का समापन समारोह पूर्वक हुआ।

संगठन के नगर अध्यक्ष विक्रमसिंह गुर्जर ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर युवा सप्ताह का समापन 19 जनवरी को शाम 6.00 बजे भक्त प्रहलाद चौक के पास हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम में सांस्कृति प्रस्तुति व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के नाते पूर्व मंत्री जोगेश्वर गर्ग व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश सोलंकी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पुलिस उप अधीक्षक डॉं. दुर्गसिंह राजपुरोहित, जिला परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना, जिला महामंत्री अर्जुनसिंह पंवार एवं महिला महाविद्याल छात्रसंघ अध्यक्ष रिंकु सुन्देशा थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रवज्लन कर किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई। इस दौरान नन्हीं बालिकाओं ने सरस्वती माता की वंदना कर प्रस्तुत की। राघव बाल निकेतन विद्यालय के बालको ने मन मोहक प्रस्तुती दी। प्रस्तुती में हो जाओं तैयार साथियों… एवं लहरीयों रा दो सौ रूपया गीत पर नृत्य पेश कर सबकी वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में युवा सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोंगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। रंगोलि व मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली छात्रों को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता व अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं में  भाग लेने वाले बच्चों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि स्वामी जी एक आदर्श पुरूष थे, जिन्होने धर्म के लिए अपने जीवन भर कार्य किया। स्वामी युवाओं के प्ररेणास्त्र थे। डॉं. दुर्गसिंह राजपुरोहित, प्रेमराज खन्ना व सुरेश सोलंकी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाअध्यक्ष मूलाराम प्रजापत ने किया। कार्यक्रम में जिला सह कोषाअध्यक्ष मंगलाराम संाखला, भीखाराम प्रजापत, मंयक देवडा, रतन सुथार, अमन मेहता, अचलसिंह, सुरेश माली, गोपाराम प्रजापत, जितेन्द्र प्रजापत, दिलीप प्रजापत, सुमन सैनी, घनश्याम देवासी, दीपसिंह, कमलेश सोनी, भवानी, अमराराम चौधरी, विक्रमसिंह, हिरालाल, भैराराम सांखला, पूजा, किरण, ममता, तारा, प्रियंका, करणसिंह, पारस, अरविन्द, उमेश अग्रवाल, मदन सुन्देशा दिपु मदान, किशन सुन्देशा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.745 seconds. Stats plugin by www.blog.ca