खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया उत्साह से भाग

जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


हिन्दू युवा संगठन के तत्वावधान में युवा सप्ताह 2017 के तहत मंगलवार को छठे दिन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर उपाध्यक्ष सुरेश माली ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित युवा सप्ताह के तहत छठे दिन खेलकूद प्रतियोगिता अरियन्त पब्लिक स्कूल जालोर में आयोजित की गई।

 

 

जिसमें मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक शरद जैन थे, जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्षता सुरेश सोलंकी ने की। विशिष्ठ अतिथि के नाते जिला महामंत्री अर्जुनसिंह पंवार, भीखाराम प्रजापत मौजूद थे। कार्यक्रम स्वामी विवेकानन्द व मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ नन्ने बालकों के बीच म्युजिकल चेयर से किया गया। जिसमें राघव बाल निकेतन, वासुदेव व अरिहन्त स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। उसके बाद बच्चों की जलेबी रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में रस्सी कूद, शतरंज व बाधा दौड़ भी करवाई गई। प्रतियोगिता में खेलों से संबंधित व स्वामी के जीवन से संबंधित प्रश्नोत्तरी भी करवाई गई। प्रतियोगिता में अंकितसिंह, खेतेश व महावीर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र प्रजापत ने किया। कार्यक्रम में गोपाराम प्रजापत, ईश्वर, हेमराज, संजय, मनोहर, अनिता, दीया, जितु प्रजापत, कृष्णा सहित विद्यालय के स्टाफ एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.721 seconds. Stats plugin by www.blog.ca