रंगोली से उकेरी कल्पना, प्रश्नोत्तरी में दौड़ाया दिमाग

आहोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् आहोर इकाई के बैनरतले युवा सप्ताह के तहत बुधवार को नवनिर्माण कोचिंग सेंटर खारा रोड में रंगोली व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 
कार्यक्रम संयोजक गिरीश बोहरा ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत लगभग 30 कॉलेज व स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें उन्होंने कल्पनाओं से एक से बढ़कर एक रंगोली उकेरी। निर्णायक मंडल ने रंगोली का अवलोकन करने के बाद पूजा राजपुरोहित गु्रप को प्रथम, अल्का गु्रप को द्वितीय व मोनिका गु्रप को तृतीय स्थान दिया। वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्रों से इतिहास, सम सामायिक, सामान्य विज्ञान, पर्यावरण तथा देश-विदेश के घटनाक्रम से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए। जिसमें श्रीपालसिंह सिंघल प्रथम व रविंद्र द्वितीय रहे। इस मौके एबीवीपी नगर अध्यक्ष राजेश लुहार, जगदीश प्रजापति, नगर छात्र संघ अध्यक्ष प्रवीण कुमावत, उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग, श्रवण समेत कॉलेज विद्यार्थी व एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.703 seconds. Stats plugin by www.blog.ca