युवाओ का लाडला होगा लाल किले पर सम्मानित
भीनमाल @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर आयोजित मुख्य समारोह में भीनमाल निवासी गिरधारी सिंह राजपुरोहित को सम्मानित किया जायेगा। राजस्थान पुलिस के इंटेलीजेन्स ब्यूरो में तैनात राजपुरोहित को 26 जनवरी को विभाग में तैनात रहते हुए साहस के साथ उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान मिल रहा है । राजपुरोहित भीनमाल के युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है जिन्हीने अपने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से की । वर्तमान में स्पेशल टीम में कार्य करते राजस्थान में आने वाले सभी नेता अभिनेता और वीआईपी की सुरक्षा में मुस्तेद है। राजपुरोहित को युवा सम्मान सहित विभिन्न अवार्ड मिल चुके है यूथ फ़ॉर नेशन ऑर्गेनाइजेशन के सचिव रह चुके राजपुरोहित समाज सेवा में भी अपनी भागीदारी रखते है।