प्रदर्शनी के जरिए बताई विवेकानंद की जीवनी

जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जालोर की ओर से स्वामी विवेकानंद युवा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सप्ताह के चौथे व पांचवें भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
एबीवीपी प्रदेश सहमंत्री मुकेश राजपुरोहित ने बताया कि युवा सप्ताह के पांचवें दिन विवेकानंद की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का तहसीलदार ममता लहुआ ने अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए वर्तमान में युवाओं को महापुरुषों की जीवनी से अवगत कराने के लिए ऐसे प्रयासों की आवश्यकता जताती। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

 

फल वितरण किए, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

इसी तरह युवा सप्ताह के चौथे दिन मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र तथा वात्सल्य चाइल्ड केयर में फल वितरण किए गए। जबकि महावीर मूकबधिर विद्यालय में पोस्टर व खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष शक्ति माथुर, रश्मि वैष्णव, रम्भा गोस्वामी, जोगेश सेन, ज्योति सुंदेशा, धीरजकरणसिंह, अमृतपुरी, मनीष जैन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.882 seconds. Stats plugin by www.blog.ca