Video : नोटबंदी स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा घोटाला : राजेंद्र चौधरी
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
राज्य की पूर्व कांग्रेस सरकार के मंत्री राजेंद्र चौधरी ने नोटबंदी को स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए कहा कि कालेधन नहीं बल्कि गरीब, किसान, मजदूर, दुकानदार, मध्यम वर्ग एवं छोटे कारोबारियों पर सर्जिकल स्ट्राइक है। वे मंगलवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी की विश्वनीयता संदेह के दायरे में है। यह बात इससे साबित होती है कि जब आयकर अधिकारियों ने 15 अक्टूबर 2013 को दिल्ली आदित्य बिरला गु्रप पर छापा मारा। जहां 25 करोड़ रुपए कैश मिलने के साथ ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट का लैपटॉप जब्त किया गया। जिसके एक ईमेल में गुजरात के तत्कालीन सीएम को 25 करोड़ रुपए देने का हवाला है। लेकिन केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद आयकर विभाग व सीबीआई ने इस जांच को आगे ही नहीं बढ़ाया। इसी तरह 22 नवम्बर 2014 को सहारा गु्रप पर छापा मारा गया। उस समय मोदी सरकार बने छह माह गुजर चुके थे। जब्त दस्तावेजों में मोदी जी को छह माह में नौ बार नकद रुपए दिए जाने की बात सामने आई। जो 40.1 करोड़ रुपए है। चौधरी ने नोटबंदी के दिन कोलकाता बैंक में भाजपा के बैंक खाते में 500 व 1000 रुपए के तीन करोड़ रुपए जमा करने, नोटबंदी के ठीक पहले भाजपा व आरएसएस की ओर से सैकड़ों करोड़ रुपए की सम्पत्तियां खरीदने, सितम्बर 2016 में बैंकों में 588600 करोड़ की अतिरिक्त राशि फिक्स्ड डिपोजिट के तौर पर जमा करने, 8 सितम्बर 2016 को गाजियाबाद में एक कार से पकड़े गए 3 करोड़ रुपए को भाजपा के केंद्रीय कार्यालय भेजने की बात कही गई थी जिसके स्रोत के बारे में नरेंद्र मादी व अमित शाह द्वारा आज तक जानकारी नहीं देने, अहमदाबाद स्थित जिला को-ऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर अमित शाह है जिसमें नोटबंदी के तीन दिनों में 500 करोड़ रुपए जमा करने की मामले की जांच नहीं करने, अहमदाबाद के महेश शाह की ओर से स्वैच्छिक रूप से 13860 करोड़ रुपए का कालाधन होन की घोषणा करने बावजूद जांच से पीछे हटने, कनार्टक के भाजपा नेता जनार्दन रेड्डी के सहयोगी नरेश गौड़ा ने आत्महत्या कर सुसाइड नोट छोड़ा जिसमें 100 करोड़ का कालाधन बदलने का आरोप लगाने के मामले की जांच नहीं करने, भाजपा के कई नेताओं के पुरानी नकदी के साथ पकड़े जाने के बावजूद जांच नहीं करने सहित कई मुद्दे सवाल दागे। इसके अलावा भी उन्होंने कई नोटबंदी को लेकर कई विस्तृत चर्चा करते हुए केंद्र सरकार से कई सवाल किए हैं। देखे वीडियो में पूरी पे्रस वार्ता :
यह भी रहे मौजूद
पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीतसिंह, जिला प्रभारी इन्दरसिंह देवड़ा, प्रदेश महासचिव पुखराज पाराशर, सांचौर विधायक सुखराम बिश्नोई, प्रदेश उपाध्यक्ष हीरालाल बिश्नोई, प्रदेश सचिव जगदीश चौधरी, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पूर्व सांसद पारसाराम मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित, सवाराम पटेल, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष डॉ. शमशेरअली, सोहनसिंह देवड़ा, जिला प्रवक्ता योगेंद्रसिंह कुम्पावत, जिला महासचिव शहजाद अली, सेवादल मुख्य संगठक वीरेन्द्र जोशी, महिला जिलाध्यक्ष ममता जैन, जिला सचिव खसाराम मेघवाल, हिन्दूसिंह दूठवा, विधि विभाग जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दवे, एसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी, महेंद्र सोनगरा, पार्षद देवाराम सांखला, सुरेश मेघवाल, विनय व्यास, फिरोज मेहर, पुखराज माली, प्रकाश परमार, पुखराज कुंटल, मोतीराम प्रजापत, कॉलेज अध्यक्ष गोपालचंद मेघवाल सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।