मेंगलवा में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
सायला @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
उपखण्ड क्षेत्र के मेंगलवा में रामदेव कॉलोनी में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल की मुख्यअतिथि तथा सरपंच अर्जुन मेघवाल की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहित राजपुरोहित, मांगीलाल मेघवाल, शैतानसिंह, मंगलसिंह दहिया उपस्थित थे।
क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चामुंडा माता क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में किया जा रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों की ओर से सर्वप्रथम आगन्तुक मेहमानों का माला साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने कहा की खेल हमारे जीवन के लिए जरूरी है। खेलों के माध्यम से हम अपने शरीर को तंदुरुस्त व स्वस्थ रख सकते हैं। वही सरपंच अर्जुन मेघवाल ने कहा की खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल में जीत व हार तो होती रहती है। जीत से प्रेरणा लें और हारने पर निराश होने की बजाय अगली बार अच्छा प्रदर्शन करने की तैयारी करें। मोहित राजपुरोहित ने खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई करते हुए ग्रामीणों व भामाशाहों की ओर से कंधे से कंधा मिलाकर ऐसी ट्रॉफी का सफलतम आयोजन करवाने पर ग्रामीणों की प्रेम भावना की तारीफ़ की। उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों के खेल भावना की तारीफ की। प्रतियोगिता में कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं।