ऑटो रिक्शा स्टैण्ड हटाया, कलेक्टर से मिले ऑटो चालक
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
शहर में ऑटो रिक्शा के लिए आवंटित स्टैण्ड को प्रस्तावित बाईपास के कारण हटाने के बाद शुक्रवार को ऑटो रिक्शा मजदूर संघ की बैठक सुंदेलाव तालाब में आयोजित की गई। जिसमें स्टैण्ड के जगह आवंटित करवाने सहित संघ के हितों में विचार विमर्श किया गया। इसके बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
संघ के सचिव नियाज मोहम्मद ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अम्बालाल माली ने की। बैठक में माली ने बताया कि सामतीपुरा रोड पर प्रस्तावित बाईपास रोड को मद्देनजर पंचायत समिति के पास से ऑटो रिक्शा स्टैण्ड हटाया गया है। इसके लिए प्रशासन को अवगत करवाकर जगह आवंटित करवानी होगी। इस दौरान यातायात को लेकर भी चर्चा की गई।
वहीं आगामी समय में यातायात सप्ताह के मद्देनजर ऑटो रिक्शा चालकों को अपने वाहन के दस्तावेज साथ रखने का निर्णय भी किया गया। इसके बाद माली के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पंचायत समिति की दीवार के समीप ऑटो रिक्शा खड़ा करने की मांग की गई। जिस पर कलेक्टर ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान भंवरसिंह देसू, कांतिलाल माली सहित कई ऑटो चालक मौजूद रहे।