शराब में धुत्त बाइक चालक ने मारी टक्कर, महिला का पैर फ्रैक्चर
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
जालोर-आहोर रोड पर बिछावाड़ी गांव के समीप गुरुवार शाम शराब में धुत्त एक बाइक सवार ने रास्ता पार कर रही एक महिला को चपेट में ले लिया। जिससे महिला का पैर फ्रैक्चर हो गया। जिसे आहोर के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे बिछावाड़ी निवासी शारदा देवी मेघवाल रास्ता पार कर रही थी। इस दौरान जालोर की तरफ से बाइक लेकर आ रहे वेडिय़ा निवासी रघुवीरसिंह पुत्र उदयसिंह ने तेज गति व लापरवाही से बाइक चलाते हुए शारदा देवी को टक्कर मार दी। जिससे उसका पैर फ्रैक्चर होने के साथ ही वह गंभीर घायल हो गई। इस दौरान आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और शारदा को आहोर के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय ले गए। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बाइक चालक को पकड़ लिया। साथ ही पुलिस को सूचना दी।