कौशल प्रशिक्षण के लिए युवाओं से भरवाए आवेदन
सायला @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
कस्बे के ग्राम पंचायत सभाभवन में सरपंच सुरेश राजपुरोहित की अध्यक्षता में मंगलवार को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। बैठक में राज्य सरकार व पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार पण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजना में कौशल प्रक्षिक्षण के लिए युवाओं से आवेदन भरवाए गए।
वहीं ग्राम सभा में ग्रामीणों ने पंचायत समिति के सामने बाईपास रोड पर क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग पर वाहनों के बार-बार फंसने की शिकायत की। जिस पर सरपंच ने ग्रामीणों की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए शाम को मोके पर रहकर मिट्टी डलवाकर मार्ग को दुरुस्त करवाया। इस दौरान गेबाराम चौधरी, बगदाराम धनाराम माली, चतराराम चौधरी, मोहब्बतसिंह दहिया सहित ग्रामवासी मौजूद थे।
सफाई अभियान का लिया जायजा।
मंगलवार शाम सायला सरपंच सुरेश राजपुरोहित ने ग्राम पंचायत के सफाई अभियान के तहत शीतला माता मन्दिर चौक में चल रहे सफाई कार्य का जायजा लिया। वहीं मजदूरो को सफाई कार्य में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।